रूंगटा डेंटल की छात्राओं को नेशनल अवार्ड
संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल काॅलेज की आर्थोडेंटिक्स विभाग की दो छात्राओं को इन्दौर में आयोजित आर्थो-मंथन नेशनल कांन्फ्रेंस एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम में अवार्ड प्राप्त हुआ है। पी.जी. लेवल के इस कार्यक्रम में डाॅ.शबाना नाजमीन को उनके शोध पर द्वितीय तथा रिद्धि गोलछा को पुरस्कार दिया गया। दोनो ही रूंगटा डेंटल काॅलेज में एम.डी.एस. की छात्राएं है। छात्राओं ने यह उपलब्धि हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। ग्रुप के चेयरमैन संजय रूंगटा, डीन डाॅ.प्रदीप तवाने, एचओडी डाॅ.सुमीत गांधी, डाॅ.जावेद सोडावाला, डाॅ.शाहीन हमदानी सहित समस्त प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है।
Read post →