रूंगटा काॅलेज का मुख स्वच्छता अभियान
रूंगटा काॅलेज का मुख स्वच्छता अभियान संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूषंस द्वारा संचालित रूंगटा काॅलेज आॅफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा गुरूघासीदास नगर भिलाई में एक दिवसीय दंत चिकित्सा एवं परामर्ष षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में सभी उम्र के लोगो ने हिस्सा लिया तथा मुख स्वास्थ्य का लाभ लिया। रूंगटा काॅलेज आॅफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के विषेशज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने सभी को दांतो से संबधित होने वाली बीमारियों से अवगत कराया एवं उनसे बचने के उपाय भी बताए। षिविर में रूंगटा डेंटल काॅलेज की सर्वसुविधायुक्त वातानुकूलित डेंटल एंबुलेेंस भी थी...
Read post →