03Aug 2019
- Share on :
- More
रूॅंगटा डेन्टल काॅलेज मे एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल कॅालेज के कंसरवेटिव एंड एण्डोडोन्टिक्स डिपार्टमेन्ट द्धारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यषाला रायपुर मे आयोजित नेशनल जोनल कान्फ्रेन्स का हिस्सा है। जिसे की प्री- कान्फ्रेन्स के रूप मे आयोजित किया गया। कार्यशाला मे चेन्नई के एक्सपर्ट डेन्टिस्ट डॅा आर. एस. मोहन ने डेन्टल इनले तथा आनले पर प्रशिक्षण दिया। यह तकनीक सड़े दाॅंतो को उपयुक्त तरीके से ठीक करने के काम आती है। कार्यषाला का उद्धघाटन समूह के चेयरमेन संजय रूंगटा ने द्वीप प्रज्वलन कर किया। काॅलेज के डीन ने स्वागत भाषण मे उपरोक्त तकनीक की आधुनिक समय मे अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इस तकनीक से कम खर्च में दांतो को उखड़ने से बचाया जा सकता है। डॅा आर. एस. मोहन का परिचय डॉ. रश्मि द्वारा दिया गया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. पंकज गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यषाला के उद्घाटन मे कंसरवेटिव एंड एण्डोडोन्टिक्स डिपार्टमेन्ट से डॉ अंजली गुप्ता, डॉ नेहा जाजू तथा काॅलेज की अन्य फैकल्टीज व छात्र-छात्राए मौजूद थे।